

पूर्वी दिल्ली के थाना गाजीपुर क्षेत्र के गाजीपुर डेयरी फार्म में डेयरी मालिक आनंद की उनके ही नौकर संजय ने हथोड़ी मार मारकर उनकी हत्या कर दी।
घटना 8 अक्टूबर 2022 की रात को समय लगभग 10:30 बजे की है। सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के अनुसार 24 वर्षीयआनंद नाम के युवक की गाजीपुर डेयरी फार्म में भैंसों की अपनी डेरी है। आनंद की डेरी पर पिछले लगभग 1 महीने से संजय नाम का युवक नौकरी कर रहा था। संजय बिहार के आरा जिले का रहने वाला था। वह गांजे के नशे का आदी था। डेयरी मालिक आनंद ने अपने नौकर संजय को नशा करने से मना किया था। लेकिन वह नशे का आदी होने के कारण लगातार गांजा पीता रहता था जिसके चलते दिनांक 8 अक्टूबर 2022 को आनंद ने सख्ती से अपने नौकर संजय को समझाया। तथा गुस्से में एक दो थप्पड़ भी अपने नौकर को जड़ दिए। रात के समय आनंद ने अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी भी करी। जिसमें उन्होंने शराब भी पी ली थी। उसके बाद वह डेयरी में रखे सोफे पर सो रहे थे। तभी गुस्साए नौकर संजय ने मौका देखकर अपने मालिक आनंद के सर पर डेयरी में मौजूद हथौड़ी से लगातार कई वार किए। आरोपी संजय हथौड़ी से तब तक वार करता रहा जब तक कि डेयरी मालिक आनंद की मौत नहीं हो गई। उसके बाद वह डेयरी से भाग निकला। सुबह डेरी पर दूध लेने आए ग्राहकों ने आनंद को मृत पड़ा देखकर उनकी मृत्यु की जानकारी आनंद के परिजनों को दी। परिजनों ने पूर्वी दिल्ली के थाना गाजीपुर में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही थाना गाजीपुर में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस हरकत में आई तथा अपनी सूझबूझ से फरार नौकर को तलाशते हुए पुलिस टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर शिवओम, ASI मनोज तिवारी तथा कॉन्स्टेबल नितिन ने बिहार के आरा जिले में स्थित उसके घर से उसको धर दबोचा। पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि आरोपी संजय ने अपने मुंह पर पड़े तमाचे का बदला लेने के लिए अपने मालिक आनंद की हथौड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है। लेकिन परिजनों का कहना है कि इस हत्याकांड में आरोपी संजय के अलावा कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। पीड़ित परिजनों की मांग है कि आरोपी संजय के रिश्तेदार उमेश का भी इस हत्याकांड में हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई चल रही है।