
गोरखपुर: होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी, सड़क पर हुआ जमकर विवाद।
गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र स्थित बरगदहीं इलाके में एक होटल उस समय लोगों की नजरों में आ गया, जब रविवार की सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को एक अन्य युवक के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला बरेली के एक दंपती से जुड़ा है।
पति को था संदेह, किया पीछा
सूत्रों के अनुसार, पति को पहले से अपनी पत्नी के व्यवहार पर शक था। रविवार को वह चुपचाप उसका पीछा करता हुआ फोरलेन किनारे स्थित एक होटल तक पहुंच गया। जब वह होटल के कमरे में दाखिल हुआ, तो वहां का दृश्य देखकर वह हैरान रह गया।
कमरे से बाहर निकलते ही शुरू हुआ हंगामा
पति ने अपनी पत्नी को अपने ही एक पूर्व सहकर्मी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। इसके बाद तीनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई जो होटल के बाहर सड़क तक पहुंच गई। लगभग एक घंटे तक चली इस बहस को राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
पुराना परिचित निकला प्रेमी
पति ने बताया कि वह पिछले नौ वर्षों से भटहट क्षेत्र में एक फर्नीचर की दुकान पर कार्यरत है और उसका एक पांच वर्षीय बेटा भी है। तीन साल पहले जीशान नाम का युवक उसकी दुकान पर काम सीखने आया था। यहीं से उसकी पत्नी से जान-पहचान बढ़ी और यह रिश्ता धीरे-धीरे गहराता गया।
प्लानिंग के साथ पकड़ा गया दोनों को
रविवार को जीशान ने बरेली जाने का बहाना बनाया और होटल में रुक गया। कुछ समय बाद महिला भी वहां पहुंच गई। पति ने पीछा करते हुए दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना मिलते ही महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिससे माहौल और गर्म हो गया। हालांकि, लोगों को वीडियो बनाते देख तीनों वहां से चुपचाप चले गए और पुलिस के आने से पहले ही मामला शांत हो गया।