
💔हमीरपुर (उत्तर प्रदेश):“तुमसे छुटकारा चाहिए!” – पत्नी की ये एक लाइन संजय सिंह को अंदर तक झकझोर गई। जिस पति ने ई-रिक्शा चलाकर हर हाल में अपने परिवार को संभाला, वह अब इस दुनिया में नहीं रहा।सिर्फ इसलिए कि वो अपनी छोटी बेटी की एक झलक पाना चाहता था।
25 वर्षीय संजय सिंह, हमीरपुर के शीतलपुर मोहल्ले में रहने वाला एक ईमानदार ई-रिक्शा चालक था। बीते कई महीनों से उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर मायके चली गई थी, और अब तलाक की धमकी दे रही थी।—
📲 वीडियो कॉल पर बात करने की कोशिश बनी मौत की वजह!
बीते सोमवार को संजय ने पत्नी को वीडियो कॉल किया, और सिर्फ यही कहा –”मैं बेटी को देखना चाहता हूं…”लेकिन जवाब में मिला गुस्सा, झगड़ा और तलाक की धमकी। पत्नी की बातों से टूट चुके संजय ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और ज़हरीला पदार्थ खा लिया। जब मुंह से झाग निकलता देख परिजन कमरे में पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
—😔 15 दिन पहले ससुराल गया था पत्नी को लाने, हुई थी पिटाई!
संजय की ज़िंदगी पहले से ही तनाव में थी। 15 दिन पहले जब वह पत्नी को मनाने ससुराल गया था, वहां ससुराल पक्ष ने उसे पकड़कर पीट दिया। उसके बाद से संजय और भी ज्यादा डिप्रेशन में चला गया था।
—🕵️♀️ जांच में जुटी पुलिस –
परिवार में पसरा मातमघटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।—