
नई दिल्ली — दिल्ली पुलिस के विजिलेंस यूनिट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। बाराखंबा रोड स्थित विजिलेंस टीम ने थाना बिंदापुर में तैनात हेड कांस्टेबल विजय सिंह को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता— जो रामापार्क, मोहन गार्डन का निवासी है और द्वारका में वेलनेस प्रोडक्ट का कारोबार करता है— ने विजिलेंस ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि हेड कांस्टेबल विजय सिंह उसके दफ्तर आया और कहा कि उसके खिलाफ शिकायत है। इसके बाद उसने ₹15,000 महीने की “सेटिंग” मांगी।
डर और दबाव में आकर शिकायतकर्ता ने ₹15,000 दे भी दिए। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ— विजय सिंह ने आगे ₹30,000 और मांग लिए, यह कहते हुए कि यह दो महीने का “बकाया” है। शिकायत मिलते ही विजिलेंस यूनिट के डीसीपी के निर्देशन में एक टीम बनाई गई।
8 अगस्त 2025 को द्वारका मोड़, पुलिस बूथ के पास बाज़ार परिसर में जाल बिछाया गया। ऑपरेशन के दौरान विजय सिंह ने जैसे ही ₹15,000 की घूस ली, विजिलेंस टीम ने मौके पर पकड़ लिया।
बरामद हुई रकम तुरंत जब्त कर ली गई। मामले में FIR संख्या 16/2025 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 9 अगस्त 2025 को दर्ज की गई। आरोपी को राउज़ एवेन्यू कोर्ट के विशेष जज के सामने पेश किया गया, जहाँ से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
विजिलेंस की अपील: अगर कोई पुलिसकर्मी आपसे रिश्वत मांगता है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज करें।