Category: हर खबर पर तीखी नजर
त्रिलोकपुरी 31 ब्लॉक में चोरों ने एक घर से उड़ाए 12 लाख रुपए नगद और जेवर…
गंदगी की भरमार पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर मछली मार्केट व मुर्गा मंडी के आस…
देशभर में आंखों के उपचार के लिए प्रसिद्ध, लोक कल्याण समिति ने बनाया 70 व…
थाना मयूर विहार पुलिस ने त्रिलोकपुरी 19 ब्लॉक में स्थानीय युवाओं के साथ …
बड़ी सड़क दुघर्टना: दिल्ली के सरिता विहार इलाके में बड़ा सड़क हादसा, बस की चपेट में आने से बच्चे की हुई मौत।
Delhi Road Accident: दिल्ली के सरिता विहार इलाके में आज सुबह बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है. इस हादसे में एक मासूम की जान चली गई है. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और बस का घेराव कर जमकर हंगामा किया।
Delhi Road Accident: दिल्ली के सरिता विहार इलाके में तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार बस की चपेट में बच्चे के आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और बस का घेराव कर दिया. लोगों के द्वारा पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर पूरे मामले की जानकारी दी गई है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ और परिजनों को समझने में लगी हुई है।
दरअसल, मामला सरिता विहार L पॉकेट के जनता फ्लैट इलाके का है. जहां स्कूल बस की चपेट में आने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सरिता विहार इलाके के एल पॉकेट की जहां आज सुबह तकरीबन 8 के करीब तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में एक बच्चे की आ जाने से बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी पुलिस को दी जाती है मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

दिल्ली पुलिस में अधिकारियों के बाद अब SHO की लिस्ट का इंतजार, हो सकते हैं बड़े फेरबदल।
Delhi Police: हाल ही में दिल्ली पुलिस के टॉप लेवल अफसरों में बड़ी फेरबदल हुई है। अब निचले स्तर के अफसरों के भी ट्रांसफर होने वाले हैं। इसी के साथ दिल्ली में करीब 50 नए SHO बनेंगे। इसके लिए 100 से ज्यादा दावेदार हैं।
दिल्ली पुलिस में नए SHO की लिस्ट जल्द होगी जारी
हाल ही में टॉप लेवल अफसरों के हुए हैं तबादले
अब निचले स्तर के अधिकारियों का होगा फेरबदल
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस में टॉप से बॉटम तक ओवरहॉलिंग चल रही है। बदलाव की इस बयार में अब एसएचओ की लिस्ट का इंतजार है। दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर में 100 से ज्यादा इंस्पेक्टरों ने एसएचओ के लिए इंटरव्यू दे दिया है। कमिश्नर संजय अरोड़ा ने एसएचओ चयन में पारदर्शिता के लिए नवंबर 2022 में स्क्रीनिंग कमिटी के जरिए नियुक्ति का नियम बनाया था। इसी प्रक्रिया के तहत 1998, 1999, 2004 और 2005 बैच के इंस्पेक्टरों के इंटरव्यू हुए। अब जल्द ही 50 के आसपास एसएचओ की लिस्ट जारी हो सकती है।
पैनल में थे स्पेशल और दोनों जोन के सीपी।
स्क्रीनिंग कमिटी में स्पेशल सीपी (एचआर) के अलावा दोनों जोन के स्पेशल सीपी, स्पेशल सीपी विजिलेंस और इंटेलिजेंस थे। इस कमिटी ने 10 पैरामीटर्स के आधार पर इंटरव्यू लिए। इसमें 70 फीसदी या ज्यादा नंबर हासिल करने वाले इंस्पेक्टरों को सिलेक्ट कर पैनल में रखा गया। इन्हीं में से एसएचओ की पोस्टिंग होगी। इंटरव्यू की विडियोग्राफी कराई गई, जिसे अगली स्क्रीनिंग प्रक्रिया तक सुरक्षित रखा जाएगा। इस पैनल के फैसले के खिलाफ भी अपील की जा सकती है, जिसकी सुनवाई कमिश्नर की कमिटी करेगी।
अब टॉप लेवल के बाद निचले स्तर पर ट्रांसफर होंगे।
कमिश्नर संजय अरोड़ा के 1 अगस्त 2022 को चार्ज लेने के बाद पहली लिस्ट 1 नवंबर 2022 को आई थी। इसमें 39 इंस्पेक्टर का ट्रांसफर हुआ था और 20 को एसएचओ लगाया गया था। दूसरी लिस्ट पिछले साल 25 अप्रैल को आई थी, जिसमें 71 इंस्पेक्टर इधर से उधर हुए थे। इनमें 39 को एसएचओ लगाया गया था। दरअसल इससे पहले के लगे कई एसएचओ को एक ही थाने में ढाई से तीन साल तक हो चुके हैं। इसलिए ट्रांसफर-पोस्टिंग की सुगबुगाहट लंबे समय से थी। हेडक्वॉर्टर ने 100 से ज्यादा इंस्पेक्टर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट कर रखे थे। हेडक्वॉर्टर सूत्रों ने बताया कि पहले माना जा रहा था कि 26 जनवरी के बाद ही ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम होगा। लेकिन अब टॉप लेवल पर ही पूरा बदलाव हो चुका है। ऐसे में निचले स्तर पर ट्रांसफर का काम भी जल्द निपटा दिया जाएगा।
125 में से 87.5 नंबर वाले सिलेक्ट पैनल में।
सीनियरिटी, पांच साल की एसीआर, पुलिस मेडल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स के अलावा थाना, स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, स्पेशल ब्रांच, साइबर थाने में एक साल तक इंस्पेक्टर रहने वालों को फायदा मिलेगा। अपियरेंस, फिटनेस और टर्नआउट के भी पॉइंट थे। थाना, सीबीआई, ईडी, एनआईए और एक्साइज में सब-इंस्पेक्टर रहने को प्राथमिकता थी। प्रफेशनल-लीगल नॉलेज के साथ पुलिसिंग में काम आने वाली डिग्री के अंक भी थे। पांच साल में बड़ी सजा वालों के 10 और छोटी सजा वालों के 5 नंबर काटे गए। कुल 125 में से 87.5 या उससे ज्यादा नंबर हासिल करने वालों को सिलेक्ट पैनल में रखा गया है। इन्हीं में से एसएचओ लगाए जाएंगे।
स्कूल खुलेंगे लेकिन बदल गया समय, दिल्ली की भयंकर ठंड में छात्रों को राहत, जानिए अब कितने बजे से आना होगा।
Delhi Schools News: दिल्ली में स्कूलों का समय 15 जनवरी से बदल जाएगा। भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए 15 जनवरी से सभी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद संचालित नहीं हो सकेंगे। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने यह आदेश रविवार को जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में इस समय भीषण ठंड से हालत पस्त है। लोगों की सुबह घने कोहरे के साथ हो रही तो वहीं दिनभर चलने वाली शीतलहर ने लोगों के काम की रफ्तार में भी ब्रेक लगा दिया है। बाहर अलाव तो अंदर रजाई और हीटर जलाकर लोग ठंड से बचने के लिए जतन कर रहे हैं। दिल्ली की ठंड का असर स्कूलों पर भी पड़ रहा है। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग(DOE) ने इसे देखते सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। नए आदेश के मुताबिक अब कोई भी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद खुले नहीं रहेंगे। इसमें दोपहर की पाली में चलने वाले स्कूलों के लिए भी यही नियम लागू होगा। नया टाइम टेबल अगला निर्देश आने तक लागू रहेगा।
शिक्षा विभाग का स्कूलों को नया आदेश
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय(Directorate Of Education) ने दिल्ली में जारी भीषण ठंड के चलते स्कूली बच्चों को राहत दी है। 15 जनवरी यानी सोमवार से सभी स्कूलों के छात्रों को निर्देश के मुताबिक जारी नए टाइम टेबल के अनुसार आना होगा। उप शिक्षा निदेशक (स्कूल) डॉ. अनीता वत्स ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के सभी छात्र 15/01/2024 (सोमवार) से अपने-अपने स्कूलों में नए टाइम टेबल के अनुसार, कक्षाओं में शामिल होंगे। इसमें नर्सरी, केजी और प्राथमिक कक्षाएं भी शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि कोई भी स्कूल (दोपहर की पाली वाले स्कूलों सहित) सुबह 9 बजे से पहले शुरू नहीं होगा और शाम 5 बजे तक ही कक्षाएं चलेंगी। अगला आदेश आने तक यही टाइम टेबल लागू रहेगा।
सभी टीचर और गैर-शिक्षक कर्मचारियों को आना होगा
अनीता वत्स ने आगे बताया कि सभी शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी नियमित रूप से ड्यूटी करते रहेंगे। प्रिंसिपल को एसएमएस, फोन कॉल, एसएमसी और अन्य उपयुक्त संचार माध्यमों के माध्यम से सभी छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों को सूचित करना होगा। बता दें कि दिल्ली की सेंट्रल स्कूल दो शिफ्ट में चलते हैं। दूसरी शिफ्ट का समय शाम 7 बजे खत्म होता है लेकिन इस आदेश के बाद इन स्कूलों को शाम 5 बजे हर हाल में बंद करना होगा। पहले भी इस तरह की समय सारिणी करनी की चर्चा थी लेकिन इस बार से सख्त रूप से लागू करने को कहा गया है।